Bihar Assembly Election 2020: PM Modi बोले- पहले मंत्र था- पैसा हजम, परियोजना खत्म | वनइंडिया हिंदी

2020-10-28 54

First phase voting is going on in Bihar. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi addressed the election rally in Darbhanga. Taking a dig at the opposition during this time, Prime Minister Narendra Modi said that the mantra of those who were in the government in the past has been - Paisa Hazam Project is over. He loved the word commission so much that he never paid attention to connectivity.

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है - पैसा हजम परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया.

#BiharAssemblyElection2020 #PMModi #oneindiahindi